सर्दी कि जब बात हो ,
परिवार का भी साथ हो !
नई नवेली दुल्हन कि ,
घर मै जब पुकार हो !
मूंगफली कि आवाज़ हो ,
गुडपट्टी का भी साथ हो !
और एसे मै फिर ..............
लोहड़ी कि ही न बात हो !
इस बार तो फिर ...........
लहलहाती फसलों कि ही सोगात हो !
हर किसान के चहरे पर
बल्ले -बल्ले कि ही आवाज़ हो !
हर घर के आँगन मै ...........
ढोल - नगाड़ों का ही साथ हो !
तो हो जाये एक बार ...............
सुन्दर - मुंदरिये हो ........
तेरा कोंन बेचारा रे .............
दूल्हा भट्टी वाला हो ..............
दुल्हे दी धी व्याही हो .........
सेर शक्कर पाई हो !
आप सबको लोहड़ी कि शुभकामनायें !
6 टिप्पणियां:
BAHUT ACHCHHE SE PRASTUT KIYA
LOHDI KI BAHUT BAHUT SHUBH-KAAMNAAYEN
आपको भी लोहड़ी की बहुत बहुत बधाई.
सादर
सुन्दर - मुंदरिये हो ........
तेरा कोंन बेचारा रे .............
दूल्हा भट्टी वाला हो ..............
दुल्हे दी धी व्याही हो .........
सेर शक्कर पाई हो !
pyari si abhivyakti, post bata raha hai, kitne khush ho aap
आप को लोहड़ी कि शुभकामनायें
प्यारी अभिव्यक्ति .....
लोहड़ की बधाई !
लोहड़ी की बधाई !
thanx all of u friends
एक टिप्पणी भेजें