प्यार करना आसन है ...
प्यार निभाना आसान नहीं |
प्यार दिल से है होता ...
प्यार कोई दिखावा तो नहीं |
प्यार समर्पण में है ...
जबरन हासिल किया जाता नहीं |
प्यार दो दिलों की सहमति में है ...
एक तरफा तो कोई प्यार नहीं |
किसी की अदा ने मोह लिया ...
प्यार इसका भी तो नाम नहीं |
प्यार किसी अहसास का नाम है ...
बिना अहसास के तो कोई प्यार नहीं |
प्यार के कई मायने हैं ...
सब प्यार के मायने एक ही तो नहीं |
पति - पत्नी में विश्वास न हो ...
तो वो प्यार भी कोई प्यार नहीं |
दिल में देश के लिए कोई जज्बा न हो ...
ये सम्मान भी तो कोई सम्मान नहीं |
बच्चों के दिल में बड़ों का आदर न हो ...
वो सत्कार भी कोई सत्कार नहीं |
सारी सृष्टि अहसासों में थमी है ...
बिना अहसास के तो इन्सान भी इन्सान नहीं |
11 टिप्पणियां:
"सारी सृष्टि एहसासों में थमी है ...
बिना एहसास के तो इन्सान भी इन्सान नहीं |"
सही कहा आपने .
सादर
prem se badkar kuchh bhi nahin hai is duniya main,
prm se hi to hai duniya rang rangeeli
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो .....
प्यारी अभिव्यक्ति ..
एक प्रक्रिया है जो निभाते रहनी पड़ती है।
प्यार करना आसन है ...
प्यार निभाना आसान नहीं |
प्यार दिल से है होता ...
प्यार कोई दिखावा तो नहीं |
प्यार समर्पण में है .........
शब्द-शब्द संवेदनाओं से भरी सुन्दर रचना ....
सुंदर पोस्ट।
pyaar ... kahte hi waqt ud jata hai , kahan kuch sunayi deta hai
संवेदनशील रचना.
प्यार कोई बोल नहीं,प्यार आवाज़ नहीं,
एक खामोशी है,कहती है,सुना करती है
संवेदनाओं से भरी सुन्दर रचना ....
aap sabhi ka shukriya dosto
कीतना अछा लीखा है आपने ,अती सुंदर
$$ Jaanu $$
एक टिप्पणी भेजें