
मौन ही तो फरियाद करता |
मौन की शक्ति निराली ,
मौन की भक्ति है प्यारी |
मौन अपनाकर के पीड़ा ,
मुख में है मुस्कान भरता |
मौन की भाषा मधुर है ,
मौन की मस्ती है न्यारी |
मौन में अहसास पलता ,
भावना की कद्र करता |
मौन जब मुखर है होता ,
अनसुना संगीत बजता |
गहन अवसादों के क्षणों में
मौन ही होता है संबल |
दर्द जब हद से गुजरता ,
मौन में ही कल - कल है बहता |
मौन में है संगीत सजता ,
मौन मैं ही है गीत बजता |
मौन का तो सफर अनोखा
मौन की भाषा , न कोई जाना |
वाणी का न साथ लेकर
ये नया इतिहास रचता |
कोई न इसको है जाना ,
इससे न कोई जीत सकता |
निशब्द , निर्विकार , निष्काम ,
न जाने किस वाणी से है ये बंधता ?
आह की अनभिज्ञ घड़ी में
साथ - साथ मौन ही है रिसता |
वेदना के शिखर पर
औंधा पड़ा मौन ही है सिसकता |