पर सिर्फ और सिर्फ
दिखावे मै जीता है !
प्यार करता है ...इन्सान
पर एहसास ...
कुछ भी नहीं !
बहुत बुद्धिमान है ... इन्सान
पर सिर्फ और सिर्फ
ओरों के हिसाब
से ही चलता है !
बहुत मेहनती है ...इन्सान
पर सिर्फ और सिर्फ
इसे गलत कामों
मै गंवाता है !
बहुत ताक़तवर है ... इन्सान
पर सिर्फ और सिर्फ
दिल से ही हार जाता है !
दोड़ता बहुत है ...इन्सान
पर सिर्फ और सिर्फ
मंजिल के करीब जाके
ही लोट आता है !
काश ...ये ... इन्सान
कभी अपने कहने पे
भी चला होता तो ....
आज ये कई और
बुलंदियों को छुता !
कुछ साल पहले लन्दन की ही ये बात है जहां पर सेक्स की उम्र 12 -13 ही आंकी गई है ! खबर आई की 13 साल का एक लड़का बाप बन गया ! उसकी दोस्त बच्चे की माँ 15 साल की थी ! 4 फुट का येल्फी अभी खुद ही बच्चा लगता है ! याल्फी से जब ये पूछा गया की वो अपनी बच्ची का खर्च केसे उठाएगा तो उसका कहना था ...इसका मतलब क्या होता है ? उसने इस बात को माना की अभी तो उसे नेप्पी की कीमत का भी सही दाम नहीं मालूम जो बच्चा इतनी मासूमियत से हर बात का जवाब ना... मै दे रहा हो वो इतनी बड़ी जिम्मेदारी को इतनी आसानी से केसे निभा सकता है ! जब दोनों से इस बारे मै खुल कर पूछा गया तो उन्होंने कहा की जब वो 12 साल की थी तभी से वो गोलियों का प्रयोग करती थी पर एक दिन खाना भूल गई और ये हादसा हो गया ! फिर दोनों ने सिर्फ ये सोच कर की कोई मुसीबत न हो जाये और घर मै डांट न पड़े बच्चे को जन्म की बात सोची उसने कहा ... मैने तो एसा सोचा भी नहीं था की मै बच्चे को केसे पालूंगा ? मुझे तो जेब खर्च भी नहीं मिलता , हाँ कभी - कभी पापा 10 $ दे देते थे ! कितना मासूम सा जवाब था उसका और कुछ लोग इस मासूमियत को खत्म कर देने मै तुले हुए हैं !


