
आओ सैयां खेले होरी
तुझ संग बंधी है प्रीत की डोरी
लाल - पीला और नीला - पीला
तुझ जैसा है ये रंग सजीला
तेरे बिन फीकी ये होली
चल मिलके हम खेले होली
हर तरफ रंगों की बोली
सजी हुई हर तरफ है टोली
पानी भर - भर के पिचकारी
भीगा रहें सबकी है चोली
दिल में रहें न गिला अब कोई
बोल दे सबसे मीठी बोली
चल मिलकर खाएं भंग की गोली
बोले सब बम - बम की बोली
चल सैयां मिलकर खेलें होली
हर दिशा खिल उठे सजीली |
सभी दोस्तों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं :) ♥