
जानते थे वो न रहेगा साथ
मेरे इस छोटे से घरोंदे में
फिर भी उसकी खातिर
दरवाजे थे खोल दिए मैंने |
वो चलता रहा दूर तक
अपनी ही खुमारी में
लुटाता रहा खुद को
वक्त का रूप धर - धरकर |
कर चूका था वादा
सफर में साथ चलने का
बहुत रोया अहसासे जुदाई को
याद करकर के |
हाँ था दिल में प्यार
इसलिए कुछ कह नहीं पाया
अब कहता भी क्या वो तो था
अब बीते वक्त का एक साया |
थमा गया मेरे हाथ में
अब अपने ही नए एक रूप को
चला खुद को बीता कल कह
आया चुपके से फिर
नए साल का रूप धरकर |
मेरे सभी सम्मानित मित्रों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें |
19 टिप्पणियां:
बहुत ही सटीक भाव..बहुत सुन्दर प्रस्तुति
.....नववर्ष आप के लिए मंगलमय हो
शुभकामनओं के साथ
संजय भास्कर
कर चूका था वादा
सफर में साथ चलने का
बहुत रोया अहसासे जुदाई को
याद करकर के |
मार्मिक भावों का सहज प्रवाह हुआ है इस रचना में ....आपका आभार
नववर्ष की अशेष शुभकामनाएं
आगत विगत का फ़ेर छोडें
नव वर्ष का स्वागत कर लें
फिर पुराने ढर्रे पर ज़िन्दगी चल ले
चलो कुछ देर भरम मे जी लें
सबको कुछ दुआयें दे दें
सबकी कुछ दुआयें ले लें
2011 को विदाई दे दें
2012 का स्वागत कर लें
कुछ पल तो वर्तमान मे जी लें
कुछ रस्म अदायगी हम भी कर लें
एक शाम 2012 के नाम कर दें
आओ नववर्ष का स्वाकर कर लें
आपको भी ढेरों शुभकामनायें।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति वाह!...नववर्ष की मंगल कामना
बहुत बढिया
नया वर्ष मंगलमय हो
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
सादर
थमा गया मेरे हाथ में
अब अपने ही नए एक रूप को
चला खुद को बीता कल कह
आया चुपके से फिर
नए साल का रूप धरकर |
बहुत सुन्दर भाव ...
नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनायें...
हर क्षण मंगलमय हो..
आने वाला नया साल शुभ हो ...
थमा गया मेरे हाथ में
अब अपने ही नए एक रूप को
चला खुद को बीता कल कह
आया चुपके से फिर
नए साल का रूप धरकर |सुन्दर
अभिव्यक्ति.........नववर्ष की शुभकामनायें.....
सुन्दर अभिवयक्ति....नववर्ष की शुभकामनायें.....
बहुत सुन्दर प्रस्तुति वाह!
नववर्ष की मंगल कामनायें..
सादर.
आया चुपके से फिर
नए साल का रूप धरकर |
sunder rachna ....
nav varsh ki shubhkamnayen....
सुंदर भाव ,सुंदर प्रस्तुती...
नववर्ष आपके जीवन में अपार खुशिया लेकर आये....
वाह ...बहुत खूब
नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं ।
आपको भी नववर्ष की शुभकामनायें!!जो बीत जाता है वो बीतता कहाँ है ...नया रूप लेकर फिर आ जाता है,सामने .
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति,....
नया साल आपके जीवन को प्रेम एवं विश्वास से महकाता रहे,यही मेरी कामना है,...
--"नये साल की खुशी मनाएं"--
हाँ था दिल में प्यार
इसलिए कुछ कह नहीं पाया
अब कहता भी क्या वो तो था
अब बीते वक्त का एक साया |
kya kahane ! bhaut hi umda ....badhai.
एक टिप्पणी भेजें