
खुदा की रहमत है जो हमको ...............
सबसे मिलवाती है !
उसकी ज़रा नवाजी ही है ............
जो हमे इस काबिल बनाती है !
वर्ना हम तो खुद मै ....................
एक अदना सा फ़साना है !
वो ही सब जानता है .....................
हमे कहाँ तलक जाना है !
हमे तो बस करम ................
करते जाना है!
और बस उसका करम .............
खुदा के बन्दों तक ले जाना है !
उसके करम से ये जहां ...............
सारा मालामाल जो हो जाये !
ये जिंदगी फिर सबकी ..............
बेइंतिहा हसीन हो जाये !
हर कोई यहाँ पर ......................
अपनी ही जान हो जाये !
हर किसी के दर्द मै .............
बस हमको आह्ट हो जाये !
हमारी दवा से बस ...........
मरहम का असर हो जाये !
इंसानियत ही इंसा का ...............
धरम हो जाये !
गेर का नाम सदा ..................
दुनिया से कट जाये !
यु कहो की हर कोई .............
ज़नत को भूल कर फिर ...........
इसी दुनिया मै खो जाये !
और सबके जीवन का ...............
मकसद ही सफल हो जाये !
1 टिप्पणी:
खुदा की रहमत है जो हमको ...............
सबसे मिलवाती है !
उसकी ज़रा नवाजी ही है ............
जो हमे इस काबिल बनाती है !
बहुत खूब कहा है आपने , भई वाह !!!
एक टिप्पणी भेजें