प्रसनंता केसे लायें
अपनी सीमाओ को हर दम पहचानो !
आवश्कता हो तो खुद मै परिवर्तन लाओ !
एक दुसरे से खुल कर बोलो !
अच्छे मित्र कभी न छोड़ो !
गलती कर न घबराएँ !
हर बार उसमे सुधार ही लायें !
हास परिहास से दिल बहलायें !
अपनी दुनियां को सुन्दर बनाएं !
जीवन मै हर सपना देखें !
पूरा करने फिर आगे बढ चलें !
अपने पूर्वाग्रहों को जीतें !
अपने मै अच्छे विचार भरें !
हर दम चेहरे मै मुस्कान भरें !
फिर अपने कर्तव्यों को आसान करें !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें