माँ सरस्वती


                                 सरस्वती हिन्दू धर्म की प्रमुख देवियों मै से एक है ! ऋग्वेद मै देवी सरस्वती नदी की देवी थी ! इस नदी को भी सरस्वती नदी के नाम से ही पुकारा जाता है ! सरस्वती को साहित्य , कला और संगीत की देवी के नाम से जाना जाता है ! इनमे विचार , भावना और संवेदना का समन्वय है ! वेसे इन्हें शिक्षा की देवी के नाम से ही जाना जाता है और इसी वजह से इनकी पूजा भी की जाती है ! बसंत पंचमी के दिन को  सरस्वती देवी  के जन्म दिन के रूप मै मनाया जाता है ! शिक्षा की गरिमा को समझने के लिए माँ सरस्वती के नाम का सहारा लिया जाता है ! कहते हैं की महाकवि कालिदास और वोपदेव भी सरस्वती की उपासना के सहारे ही उच्च कोटि के विद्वान् बने थे ! उपासना की प्रक्रिया भाव विज्ञानं का महत्वपूर्ण अंग है ! श्रद्धा और तन्मयता के समन्वय से की जाने वाली पूजा ही उस शक्ति का उपहार है ! सरस्वती उपासना के सम्बन्ध मै भी ये बात बताई गई है की यदि इनकी उपासना शास्त्रीय विधि से किया जाये तो वह अन्य मानसिक उपचारों की तुलना मै बोधिक क्षमता विकसित करने मै कम नहीं बल्कि अधिक ही सफल होती हैं !
                                                       सरस्वती के एक मुख चार हाथ हैं ! मुस्कान से उल्लास और  दो हाथो से पकड़ी गई वीणा भाव संचार एवं कलात्मकता की प्रतीक मानी जाती  है ! उनके हाथ मै रखी गई पुस्तक ज्ञान और माला ईश - निष्ठां और सात्विकता का बोध करवाती है !  मयूर सोंदर्य एवं मधुर स्वर का प्रतीक है ! इनका वाहन हंस माना जाता है और इनके हाथों मै वीणा , वेद और माला होती है ! हिन्दू कोई भी पाठ्यक्रम से पहले इनकी पूजा करते हैं !
सरस्वती वंदना ....................
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला | या शुभ्रवस्तावृता |
या वीणावरदंडमंडितकरा | या श्वेतपद्मासना ||
या ब्रह्माच्युतशंकर प्रभितिभि र्देवैः सदावंदिता |
सामांपातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ||    

13 टिप्‍पणियां:

Rahul Singh ने कहा…

आया बसंत, आया बसंत.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सबको बधाई बसंतोत्सव की।

Arvind Mishra ने कहा…

अच्छा विवरण -बस एक सुधार कर लीजिये सरस्वती जी का वाहन हंस है न कि मयूर -मयूर कार्तिकेय का वाहन है !

Arvind Mishra ने कहा…

बल्कि मानसरोवर का राजहंस जिसमें नीर क्षीर विवेक है

केवल राम ने कहा…

बहुत रोचकता से प्रस्तुत किया है आपने यह विवरण ...आपका आभार

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

बसंत पंचमी के अवसर में मेरी शुभकामना है की आपकी कलम में माँ शारदे ऐसे ही ताकत दे...:)

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

बसंत पंचमी के अवसर में मेरी शुभकामना है की आपकी कलम में माँ शारदे ऐसे ही ताकत दे...:)

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं.
.
सादर

ZEAL ने कहा…

बहुत सुन्दर जानकारी दी आपने ।
आभार ।

संजय भास्‍कर ने कहा…

बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं.

Patali-The-Village ने कहा…

आपने यह विवरण बहुत रोचकता से प्रस्तुत किया है
धन्यवाद|
आप को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ|

Dorothy ने कहा…

सुंदर प्रस्तुति. आभार.
आप को वसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!
सादर,
डोरोथी.

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

माँ सरस्वती को नमन........बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें आपको भी......