''लोकतान्त्रिक देश ''

          
भावना हो तो कोई भावनाओ की कदर करेगा !
निराशा मै बड़ने वाले कदमो को रोक सकेगा !
मेहनतकश हाथो को चूमेगा.................. 
मासूमो को फाँसी मै चड़ने से रोक सकेगा !
दुल्हन को प्यार और सम्मान दे कर .....
उसे घर की चोखट पर प्यार से बसने देगा !
घर की देहलीज़ को फिर रोशन करेगा !
अपनी कहकर दुसरो की बात सुनेगा !
सही और गलत का इंसाफ करेगा !
अपने देश की ज़मी को फिर वो गुलज़ार करेगा !
जरे जरे मै रोशन वो उसका नाम करेगा !
मूलक को मूलक से जोड़ने का काम करेगा !.
इस तरह ये देश को लोकतान्त्रिक नाम दे देगा !

कोई टिप्पणी नहीं: